एलेक्स हेल्स ()
31 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के दिग्गज एलेक्स हेल्स को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2018 के लिए टीम में शामिल कर लिया है। गौरतलब है कि गेंद से छेड़खानी के आरोप में एक साल का बैन झेल रहे वॉर्नर आईपीएल 2018 से बाहर हो गए थे।
जिसके बाद ये कयास लग रहे थे कि हो सकता है कि कुशल परेरा को आईपीएल 2018 में शामिल किया जाएगा। लेकिन सनराइजर्स हादराबाद की टीम ने एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल कर हर किसी को चौंका दिया है।
एलेक्स हेल्स ने 52 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 1456 रन 136.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स का करियर काफी कमाल का और दिलचस्प भरा रहा है।