Advertisement
Advertisement
Advertisement

ब्रेंडन टेलर के पास करियर के आखिरी मैच में इतिहास रचने का मौका, बना सकते हैं 2 महारिकॉर्ड

17 साल लंबे करियर के बाद जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ सोमवार (13 सितंबर) को होने वाला तीसरा वनडे उनके इंटरनेशनल...

Advertisement
Brendan Taylor is currently 110 runs short of becoming the highest-run getter for Zimbabwe in ODIs
Brendan Taylor is currently 110 runs short of becoming the highest-run getter for Zimbabwe in ODIs (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 13, 2021 • 09:50 AM

17 साल लंबे करियर के बाद जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ सोमवार (13 सितंबर) को होने वाला तीसरा वनडे उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 13, 2021 • 09:50 AM

टेलर के पास अपने करियर के आखिरी मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। तीसरे वनडे में अगर टेलर 110 रन बनान लेते हैं, तो वह जिम्बाब्वे के लिए वऩडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Trending

टेलर के नाम 204 वनडे मैचों में 6677 रन दर्ज हैं। जिम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में एंडी फ्लावर पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 213 मैचों में 6786 रन बनाए हैं। 

इसके अलावा टेलर इंटरनेशऩल क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 69 रनों की दरकार है। टेलर के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 283 मैचों में 9931 रन बनाए हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में पहले नंबर पर एंडी फ्लावर (11580) और दूसरे नंबर पर ग्रांट फ्लावर (10028) काबिज हैं।

Advertisement

Advertisement