Brendan Taylor is currently 110 runs short of becoming the highest-run getter for Zimbabwe in ODIs (Image Source: AFP)
17 साल लंबे करियर के बाद जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ सोमवार (13 सितंबर) को होने वाला तीसरा वनडे उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
टेलर के पास अपने करियर के आखिरी मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। तीसरे वनडे में अगर टेलर 110 रन बनान लेते हैं, तो वह जिम्बाब्वे के लिए वऩडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टेलर के नाम 204 वनडे मैचों में 6677 रन दर्ज हैं। जिम्बाब्वे के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में एंडी फ्लावर पहले नंबर पर हैं। जिन्होंने 213 मैचों में 6786 रन बनाए हैं।
Forever grateful for the journey. Thank you pic.twitter.com/tOsYzoE5eH
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) September 12, 2021