Brendon McCullum picks his All Time XI, Sachin Tendulkar only Indian cricketer who makes it ()
14 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया है।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट द्वारा जारी इस वीडियो में उन्होंने अपनी टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया औऱ टीम में सचिन तेंदुलकर के रूप में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी को जगह दी।
मैकुलम ने अपनी ऑल टाइम एकादश में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर के कंधों पर सौंपी है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिग को चुना है। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को रखा है।