क्राइस्टचर्च, 22 सितंबर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 34 वर्षीय मैकुलम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर यह एलान किया। 20 फरवरी को क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट औऱ इंटरनेशनल मैच खेलेगें।
मैकुलम अगले साल मार्च में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड में हिस्सा नहीं लेगे। उनकी जगह केन विलियमसन कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। मैकुलम 12 फरवरी को वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेगें। डैब्यू के बाद लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे।
मैकुलम ने कहा कि वह अपने संन्यास का एलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के दौरान करना चाहते थे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान के चलते उन्होंने अभी संन्यास की जानकारी देने का फैसला किया।