Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेंगे कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम

क्राइस्टचर्च, 22 सितंबर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 34 वर्षीय मैकुलम ने श्रीलंका के खिलाफ

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेंगे कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास लेंगे कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 22, 2015 • 12:02 PM

क्राइस्टचर्च, 22 सितंबर (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। 34 वर्षीय मैकुलम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर यह एलान किया। 20 फरवरी को क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट औऱ इंटरनेशनल मैच खेलेगें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 22, 2015 • 12:02 PM

मैकुलम अगले साल मार्च में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड में हिस्सा नहीं लेगे। उनकी जगह केन विलियमसन कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। मैकुलम 12 फरवरी को वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेगें। डैब्यू के बाद लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे। 

Trending

मैकुलम ने कहा कि वह अपने संन्यास का एलान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के दौरान करना चाहते थे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान के चलते उन्होंने अभी संन्यास की जानकारी देने का फैसला किया। 

मैकुलम ने कहा न्यूजीलैंड के लिए खेलने और कप्तानी करने का जो मुझे मौका मिला उसके लिए शुक्रगुजार हूं। लेकिन सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म होती हैं।''

साल 2013 में न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने मैकुलम की कप्तानी में कीवी टीम ने कुल 29 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 11 में टीम को जीत हासिल हुई है। जीत प्रतिशत के हिसाब से मैकुलम टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान हैं। 

मैकुलम ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 38.48 की औसत से 11 शतकों के साथ 6,273 रन बनाए हैं। पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लैमिंग  (7172 रन ) के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। मैकुलम न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। 

मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड इस साल हुए वर्ल्ड कप में रनरअप रही थी । 254 वन डे मैचों में उन्होंने 30.30 की औसत से पांच शतक के साथ 5909 रन बनाएं है।

उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेले गए 99 टेस्ट मैचों में से 52 मैचों में विकेटकीपिंग भी की है जिसमें मैकुलम ने 194 कैच लपके हैं और 11 स्टंपिंग भी उनके नाम है। 
 

Advertisement

TAGS
Advertisement