Advertisement

ब्रेट ली ने की क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है

Advertisement
Brett Lee
Brett Lee ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:45 AM

सिडनी/नई दिल्ली, (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। ब्रेट ली बिग बैश लीग (बीबीएल) के खत्म होने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे जिसके साथ ही उनके 20 साल के गौरवशाली क्रिकेट करियर का अंत हो जाएगा। 38 साल के तेज गेंदबाज जुलाई 2012 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए थे लेकिन उन्होंने टी-20 क्रिकेट में घरेलू स्तर पर बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और आईपीएल में खेलना जारी रखा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:45 AM

बीबीएल के अंतिम दौर में सिडनी थंडर के खिलाफ अगले गुरूवार को होने वाले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के हारने और प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने पर यह बेट्र ली का आखिरी मैच हो सकता है। अपने फैसले की घोषणा करते हुए ली ने कहा कि वह बहुत भावुक और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के बाद अब और क्रिकेट नहीं होगा।’’ ली ने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं, भावुक हूं, खुश हूं, लेकिन मैं निश्चित रूप से चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने सही फैसला लिया है।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement