पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आ रहे हैं।
आकाश चोपड़ा को कमेंटरी के दौरान बल्लेबाजो को राय देते हुए देखा गया है लेकिन खुद अपनी बल्लेबाजी के दौरान उनका काफी ज्यादा बुरा हाल था। यह वीडियो 2004 का है जब टीम इंडिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। आकाश चोपड़ा महान बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे थे।
आकाश चोपड़ा घातक गेंदबाज ब्रेट ली की गेंदों के सामने पानी भरते हुए नजर आए। ब्रेट ली के ओवर की पहली गेंद पर आकाश चोपड़ा चाहकर भी शॉट नहीं लगा पाए वहीं दूसरी गेंद पर आकाश चोपड़ा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वह आउट हो गए। लेकिन नो बॉल के चलते आकाश चोपड़ा को जीवनदान मिल गया।