ऑस्ट्रेलिया बनाम केन्या नहीं,ब्रेट ली बनाम आसिफ करीम
ब्रेट ली क्रिकेट के सबसे करिश्माई गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 2003 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई।
ब्रेट ली क्रिकेट के सबसे करिश्माई गेंदबाजों में से एक रहे हैं। 2003 वर्ल्ड कप में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। 2003 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली अपने गेंदबाजी के सबसे अच्छे दौर में थे। ली ने 10 मैचों में 17.90 की एवरेज से 22 विकेट लेकर 2003 वर्ल्ड कप के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।
ब्रेट ली का 2003 वर्ल्ड कप में सबसे शानदार प्रदर्शन केन्या के खिलाफ रहा जिसने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इस मुकाबले में ली ने केन्या के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था और वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे।
Trending
15 मार्च 2003 में सुपर सिक्स मुकाबले में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामनें केन्या की टीम थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने टॉस जीतकर केन्या को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। शानदार प्रदर्शन कर के सुपर सिक्स में जगह बनानें वाली केन्या के लिए कैनेडी ओटीनो औऱ रवि शाह की जोड़ी पारी की शुरूआत करने उतरी। चौथे ओवर में कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ब्रेट ली को गेंद थमाई,उस समय केन्या का स्कोर 3 ओवर में 3 रन था।
ब्रेट ली ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर एक बाउंसर डाली जो कैनेडी ओटीनो के कोहनी में लगकर विकेट पर लग गई। ली इस विकेट का जश्न मना ही रहे थे कि उन्होंने दर्द के मारे ओटीनो मैदान पर गिर पड़े। ली उनके पास हाल-चाल जाननें पहुंचे जिसके बाद केन्या की टीम के खिलाड़ी ओटीनो के मैदान से बाहर ले गए।
इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रिजल पटेल मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। ब्रिजल अंदर आती गेंद खेलने के चक्कर में अपना बल्ला अड़ा बैठे औऱ गेंद बल्ले के किनारे में लगाकर दूसरे स्लिप में खड़े रिकी पॉन्टिंग के हाथों में चली गई।
ब्रेट ली के ओवर की आखिरी गेंद बची थी और डेविड ओबुया बल्लेबाजी करने आए। ली इतिहास रचने के सिर्फ एक विकेट दूर थे,उन्होंने आखिरी गेंद पर शानदार यॉर्कर डाली और इससे पहले की ओबुया उसे खेल पाते गेंद उनकी गिल्लियां उड़ा चुकी थी।
इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी करने उतरी तो केन्या के गेंदबाज आसिफ करीम ने भी शानदार गेंदबाजी करी जिससे ली की बैट्रिक का रंग थोड़ा फिका पड़ गया था। करीम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में केवल 7 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें से 6 ओवर मेडन रहे थे । करीम की इस गेंदबाजी प्रदर्शन ने मैच में रोमांच भर दिया था लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया को जीत से नहीं रोक सके। आसिफ करीम को उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE