भारत-इंग्लैंड की जबरदस्त सीरीज़ के बाद ब्रेट ली ने रवींद्र जडेजा पर दिलचस्प कमेंट किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि 36 साल के इस ऑलराउंडर की फिटनेस इतनी शानदार है कि इन्हें चोट का खतरा सिर्फ़ उनकी तलवारबाज़ी वाली सेलिब्रेशन से ही है। इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा को ब्रेट ली ने "फैक्ट्री मेड क्रिकेटर" तक कह दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ (2-2) के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने रवींद्र जडेजा को बड़ी सलाह दी है। ब्रेट ली ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि जडेजा की फिटनेस इतनी लाजवाब है कि उन्हें चोट का खतरा सिर्फ़ उनकी मशहूर ‘तलवारबाज़ी सेलिब्रेशन’ से है।
अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेट ली ने कहा, "जडेजा के कंधे को तलवार घुमाने वाली हरकत ज्यादा नुकसान पहुँचा सकती है, क्रिकेट खेलने से भी ज्यादा। मैं इसे पसंद करता हूँ, लेकिन जडेजा… बॉडी का ख्याल रखना और सेलिब्रेशन में ज्यादा मत बहकना।"