Brian Lara and Carl Hooper: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गाबा में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। 27 साल बाद वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर ही टेस्ट मैच हराया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को पहली बार डे-नाइट में मात दी। वेस्टइंडीज की इस रोमांचक जीत के बाद कुछ ऐसे इमोशनल पल देखने को मिले, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जीत के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा और टीम के मौजूदा अस्सिटेंट कोच कार्ल हूपर का पहला रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। यह दोनों दिग्गज इस जीत की खुशी में रोते हुए नजर है। बता दें कि लारा इस मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे और जीत के बाद उन्होंने नम आखों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को गले लगा लिया।
बता दें कि इससे पहले 1997 जब आखिरी बार वेस्टइंडीज ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की थी तो लारा और कूपर उस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
Brian Lara in tears. Carl Hooper in tears. They love their Cricket, especially the old people, who have seen their dominance. I talked to an old guy in Trinidad, will share a video after this. pic.twitter.com/EKM0j17Lrf
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 28, 2024