Advertisement
Advertisement
Advertisement

लारा ने नवनियुक्त टेस्ट कप्तान होल्डर का समर्थन किया

रोसू (डोमिनिका), 15 सितम्बर - | वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर जेसन होल्डर का समर्थन किया है। लारा ने बोर्ड के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है।  खुद भी कैरेबियाई टीम

Advertisement
ब्रायन लारा इमेज
ब्रायन लारा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2015 • 12:40 PM

रोसू (डोमिनिका), 15 सितम्बर - | वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर जेसन होल्डर का समर्थन किया है। लारा ने बोर्ड के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2015 • 12:40 PM

खुद भी कैरेबियाई टीम के कप्तान रहे लारा ने कहा कि विश्व कप के दौरान होल्डर ने जिस मानसिकता के साथ एकदिवसीय टीम की कप्तानी की थी, उसे देखते हुए लगता है कि वह टेस्ट कप्तानी की चुानौतियों को झेलने की क्षमता रखते हैं।

Trending

समाचार एजेंसी सीएमसी ने लारा के हवाले से लिखा है,"मेरी नजर में यह एक बेहतरीन चुनाव है। मैंने होल्डर जैसे युवा को कप्तान के तौर पर आस्ट्रेलिया में शानदार काम करते हुए देखा है। मेर समझ से वह टेस्ट मैच की चुनौतियों को झेल लेंगे।"

उल्लेखनीय है कि बीते 4 सितम्बर को कैरेबियाई बोर्ड ने होल्डर को कप्तान बनाने की घोषणा की थी। 

23 साल के होल्डर एकदिवसीय टीम के कप्तान भी हैं। वह अब तक आठ टेस्ट और 33 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। कप्तान के तौर पर दिनेश रामदीन की जगह लेने वाले होल्डर अक्टूबर 14 से 12 नवम्बर तक होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस दौरे में दो टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच होगा।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement