जसप्रीत बुमराह नहीं, ब्रायन लारा ने 41 साल के खिलाड़ी को बताया क्रिकेट खेलने वाला सबसे महान तेज गेंदबाज
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है। लारा ने एंडरसन के उपलब्धियों की तारीफी करते हुए उन्हें दुनिया के...
लारा ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, " वह (एंडरसन) क्रिकेट खेलने वाला सबसे महान तेज गेंदबाज है। उनके आंकड़े शानदार हैं और इंग्लैंड के लिए बहुत किया है। मुझे पता है उनके दिमाग में वो बात (क्रिकेट से संन्यास) नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने यह मान लिया है। अगर उनके कप्तान, कोच औऱ सिलेक्टर्स की यही सोच है तो ऐसा ही होगा। इंग्लैंड के लिए उनका करियर बेहतरीन रहा है।”
लारा ने आगे कहा, “ उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए है औऱ उनका करियर 23 साल से ज्यादा का रहा। मुझे लगता है सिर्फ इतने सालों तक खेलने के मामले में बस कॉर्टनी वॉल्श उनके आसपास है, लेकिन उनकी विरासत बहुत बड़ी होने वाली है। मुझे लगता है उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेटर के तौर पर दुनिया का सम्मान कमाया है।”
Trending
"He's the greatest fast bowler that ever played the game"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 2, 2024
Brian Lara praises Jimmy Anderson ahead of his final Test match for England pic.twitter.com/Po8agk0Y0C
बता दें कि एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच से पहले शानदार गेंदबाजी से धमाल मचाया है। नॉटिंघमशायर के खिलाफ काउंटी मैच में लंकाशायर के लिए खेलते हुए 7 विकेट चटकाए। यह 55वीं बार है जब एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए एंडरसन को 9 विकेट की दरकार है। वॉर्न के नाम इस फॉर्मेट में 708 विकेट दर्ज हैं।