वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है। लारा ने एंडरसन के उपलब्धियों की तारीफी करते हुए उन्हें दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक कहा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद 41 वर्षीय एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
लारा ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, " वह (एंडरसन) क्रिकेट खेलने वाला सबसे महान तेज गेंदबाज है। उनके आंकड़े शानदार हैं और इंग्लैंड के लिए बहुत किया है। मुझे पता है उनके दिमाग में वो बात (क्रिकेट से संन्यास) नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने यह मान लिया है। अगर उनके कप्तान, कोच औऱ सिलेक्टर्स की यही सोच है तो ऐसा ही होगा। इंग्लैंड के लिए उनका करियर बेहतरीन रहा है।”