Advertisement

ब्रायल लारा ने दी सलाह, बुमराह की गेंदबाजी पर बल्लेबाज करेंगे ऐसा काम तो मिलेगी सफलता

24 मई। दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि वह अगर वनडे में मौजूदा नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते तो स्ट्राइक रोटेट कर उन्हें परेशान करते। लारा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह बुमराह

Advertisement
ब्रायल लारा ने दी सलाह, बुमराह की गेंदबाजी पर बल्लेबाज करेंगे ऐसा काम तो मिलेगी सफलता Images
ब्रायल लारा ने दी सलाह, बुमराह की गेंदबाजी पर बल्लेबाज करेंगे ऐसा काम तो मिलेगी सफलता Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 24, 2019 • 04:11 PM

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "वह मशीन हैं। हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है। फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है। जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है। वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं। वह रन मशीन हैं।"

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के बारे में लारा ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा। लारा को लगता है कि भारत का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाता है। 

उन्होंने कहा, "यह मौसम पर निर्भर करता है और अगर विकेट धीमे और सूखे होंगे तो यह जाहिर सी बात है कि स्पिनरों के मददगार होंगे। लेकिन इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। इसलिए मुझे भारतीय आक्रमण पसंद है क्योंकि उनके पास वैरायटी है। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो किसी भी स्थिति में अच्छा कर सकते हैं।"

लारा ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है। इस धुरंधर ने कहा कि मौजूदा विजेता को हल्के में नहीं लिया जा सकता और स्टीवन स्मिथ तथा ब्रायन लारा के आने से टीम और मजबूत हुई है। 

उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया एक बेहतरीन टीम है। स्मिथ और वार्नर के आने से टीम और मजबूत हुई है। इन दोनों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वह अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारत में भारत को हराया। उन्हें अब कुछ अच्छा काम करना होगा, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। भारत और इंग्लैंड हालांकि काफी मजबूत टीमें हैं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 24, 2019 • 04:11 PM

Trending

Advertisement


Advertisement