OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत
6 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तेम्बा बवुमा ने डेविड वॉर्नर को बेहद ही शानदार तरीके से रन आउट कर वॉर्नर की पारी का
6 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। पर्थ में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी तेम्बा बवुमा ने डेविड वॉर्नर को बेहद ही शानदार तरीके से रन आउट कर वॉर्नर की पारी का अंत कर दिया। लाइव स्कोर कार्ड
रणजी ट्रॉफी 2016 में हुआ ऐतिहासिक कारनामा, राहुल द्रविड़ के चहेते खिलाड़ी ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
हुआ ये कि गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद पर वॉर्नर ने जल्दबाजी में 1 रन चुराने के लिए हल्के हाथों से खेलकर दौड़ पड़े लेकिन सामने से आ रहे तेम्बा बवुमा ने गेंद को तेजी से पकड़कर हवा में छलांग लगाकर नॉन स्टाइक के तरफ फेंका जो सीधे स्टंप पर जा लगी और वॉर्नर रन आउट हो गए।
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में होगा ऐसा जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ
तेम्बा बवुमा के द्वारा वॉर्नर को किया गया ये रन आउट बेहगह सुपरमैन की तरह था। वॉर्नर भी तेम्बा बवुमा के द्वारा ऐसे रन आउट होने से हताश हो गए उनको एक पल में कुछ समझ नहीं आया कि उनके साथ ये क्या हो गया। वॉर्नर केवल 35 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा कोहली को डराने वाला
तेम्बा बवुमा के द्वारा इस रन आउट को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चकित है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 370 रन की जरूरत है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
यहां देखिए वो अद्भूत वीडियो..
Sheer brilliance from Bavuma to run out Warner. A salmon with a guided missile. #ausvsa pic.twitter.com/OiOAdlIcUj
— Pavilion Opinions (@pavilionopinion) November 6, 2016