11 साल बाद BBL चैंपियन बनी ब्रिस्बेन हीट, इन 2 खिलाड़ियों के आगे ढेर हुई सिडनी सिक्सर्स
स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) की बेहतरीन गेंदबाजी और जोश ब्राउन (Josh Brown) के अर्धशतक के दम पर ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) ने बुधवार (24 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बीश लीग 2023-24 के फाइनल...
स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) की बेहतरीन गेंदबाजी और जोश ब्राउन (Josh Brown) के अर्धशतक के दम पर ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) ने बुधवार (24 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिग बीश लीग 2023-24 के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 54 रनों से हरा दिया। यह दूसरी बार है जब ब्रिस्बेन ने बीबीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले टीम ने दूसरे सीजन में खिताब जीता था।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ब्रिस्बेन ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जोश ब्राउन ने 36 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मैट रेंशॉ ने 22 गेंद में 40 रन, कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने 32 गेंदों में 33 रन और मैक्स ब्रायंट ने 19 गेंद में 29 रन बनाए।
Trending
सिडनी के लिए सीन एबॉट ने 4 विकेट चटकाए, इसके अलावा स्टीव ओकीफ और और बेन ड्वेरिएश ने 1-1 विकेट चटकाया।
Brisbane Heat are Big Bash champions!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 24, 2024
Their Second Title In the competition #BBL13 #BrisbaneHeat #Australia #T20WorldCup #BigBashLeague pic.twitter.com/pC83xmSDPZ
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी के लिए कप्तान मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 25 रन बनाए। बता दें कि हेनरिक्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी यह मुकाबला खेलने उतरे थे। इसके अलावा जोश फिलिप ने 22 गेंद में 23 रन की पारी खेली। टीम के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके, जिसके चलते सिडनी की टीम 17.3 ओवर में 112 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: Live Score
ब्रिस्बेन के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्पेंसर जॉनसन ने 4 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्वेपसन ने 2-2 विकेट, माइकल नेसर और पॉल वॉल्टर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।