Image for Yuzvendra Chahals RCB teammate Isuru Udana (Chahal and Udana)
अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वो मेजबान टीम के साथ एक बड़े मुकाबले की तैयारी कर रही है। टीम के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई ना कोई वीडियो या फोटो शेयर करते रहते है।
अब हाल ही में चहल ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो ऋषभ पंत के साथ साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहे है।
लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले श्रीलंका टीम के उनके साथी खिलाड़ी इशुरु उडाना ने कुछ ऐसा कमेंट किया है जिसके कारण चहल का यह पोस्ट अब वायरल हो रहा है। उडाना ने कहा कि चहल के लिए कसरत करने वाली मशीन बहुत ऊंची है।
