5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच चल रहे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। मैदान में अचानक कीड़ों की भरमार देखने को मिली जिसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा के चलते कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा और खेल को अस्थायी रूप से रोकना पड़ गया।
ये घटना उस समय हुई जब मुकाबला पूरे जोश में था। अचानक बहुत बड़ी संख्या में कीड़े मैदान और पिच पर फैल गए, जिससे खेल में रुकावट आ गई। मैदानकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और कीट नियंत्रण के लिए पिच और आउटफील्ड पर स्प्रे किया। ये रुकावट करीब 15 मिनट तक चली, जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। अधिकारियों ने ये भी साफ किया कि मैच का समय प्रभावित नहीं होगा और ये समय पारी ब्रेक से समायोजित कर लिया जाएगा, ताकि ओवरों में कोई कटौती न हो।
क्रिकेट में आमतौर पर बारिश या खराब रोशनी जैसी रुकावटें देखी जाती हैं, लेकिन कीड़ों की वजह से खेल रुकना बहुत ही दुर्लभ है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन हरलीन देओल की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी रिकवरी की। हरलीन अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गईं।
Never before seen on a cricket field. The cricket field being cleared of insects #INDvsPAK #WomensWorldCup2025 #colombo pic.twitter.com/akJvBpFXqe
— Santosh Menon (@santoshm) October 5, 2025