Advertisement
Advertisement
Advertisement

बुमराह को मिलना चाहिए लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय: बॉन्ड

मुंबई, 8 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम- मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले कुछ महीनों में टी-20 फॉरमेट में लगातार अच्छे

Advertisement
बुमराह को मिलना चाहिए लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय: बॉन्ड
बुमराह को मिलना चाहिए लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय: बॉन्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 08, 2016 • 04:22 PM

मुंबई, 8 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम- मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने शुक्रवार को कहा कि भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले कुछ महीनों में टी-20 फॉरमेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मिलना चाहिए। मौजूदा चैम्पियन मुंबई आईपीएल के नौवें संस्करण में अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को नई फ्रेंचाइजी पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में करेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 08, 2016 • 04:22 PM

बॉन्ड ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बुमराह पिछले साल घुटने में लगी गंभीर चोट के बाद मैच खेलने के लिए आए थे। इसलिए सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए थे। पिछले साल में उनमें हुए बदलाव के लिए उनकी मेहनत को श्रेय मिलना चाहिए। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेश आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने जिस तरह से टी-20 में भारत के लिए गेंदबाजी की है वह सर्वश्रेष्ठ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारे लिए उनको टीम में वापस लाना काफी अच्छा है। वह जिस तरह की फॉर्म में हैं और उनके आत्मविश्वास को देखते हुए उनका टीम में होना अच्छा है। वह अच्छे गेंदबाज हैं, और वह जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं उससे टीम को फायदा होगा।" बदलते प्रारूप में बल्लेबाजों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए के सवाल पर बॉन्ड ने कहा, "खेल में अब काफी तकनीक आ गई है खासकर खेल के विश्लेषण के लिए। इससे आप पता लगा सकते हैं कि बल्लेबाज मैच में कहां और कब प्रहार करेगा और किस बल्लेबाज के खिलाफ आप किस गेंदबाज का इस्तेमाल करेंगे।"

उन्होंने कहा, "मैच के बाद कई ऐसी चीजें हैं जो हमें जीतने का मौका देती हैं। अंत में गेंदबाज को दबाव से गुजरना पड़ता है और सही श्रेत्र में गेंदबाजी करनी पड़ती है।"

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement