Advertisement
Advertisement
Advertisement

चोट से झूझ रहे जसप्रीत बुमराह डॉक्टरों से सलाह लेने जाएंगे इस देश, BCCI ने दी जानकारी

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर | भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। बुमराह चोट के कारण साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से...

Advertisement
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2019 • 08:55 AM

बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में इसकी पुष्टि करते कहा कि डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए बुमराह एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड में रहेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2019 • 08:55 AM

उन्होंने कहा, "हां, वह अक्टूबर के पहले सप्ताह में इंग्लैंड जाएंगे और आशीष कौशिक भी उनके साथ रहेंगे। तीन डॉक्टर उनके चोट की जांच करेंगे और फिर इसके बाद ही आगे के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।"

Trending

साउथ अफ्रीकी टीम जब बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ उतरेगी तो थोड़ी राहत की सांस लेगी क्योंकि इस समय दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह भारतीय टीम में नहीं हैं। बुमराह चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री बुमराह को मैदान पर उतारने की जल्दबाजी में नहीं हैं और चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह फिट हो जाएं।

बुमराह का नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी खेलना तय नहीं है।
 

Advertisement


Advertisement