IPL Mega Auction से पहले महिपाल लोमरोर ने मचाया तहलका, Ranji Trophy में ठोका तिहरा शतक
रणजी ट्रॉफी 2024 के 40वें मुकाबले में राजस्थान के लिए बैटिंग करते हुए महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार तिहरा शतक ठोकने का कारनामा किया है।
Mahipal Lomror Triple Century: रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का 40वां मुकाबला राजस्थान और उत्तराखंड के बीच देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां बाएं हाथ के बल्लेबाज़ महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने नाबाद तिहरा शतक ठोककर तहलका मचा दिया है।
इस मुकाबले में महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ 360 बॉल पर का सामना करके नॉट आउट 300 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 83.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 25 चौके 13 छक्के जड़े। यानी उन्होंने महज़ चौके और छक्के (100 रन और छक्के मारकर 78 रन) जड़कर ही 178 रन बना डाले।
Trending
Terrific Triple Ton
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
* runs
balls
fours
sixes
Rajasthan all-rounder Mahipal Lomror continued his good form & smashed a cracking triple century in 1st innings against Uttarakhand
Watch highlights of his knock #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9Ks1s4Lw5b
ये भी पढ़ें: SA vs IND 4th T20 Dream11 Prediction: सूर्यकुमार यादव को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
ये भी जान लीजिए कि महिपाल लोमरोर की ये पारी आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आई है। पिछले सीजन वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। गौरतलब है कि आईपीएल में महिपाल लोमरोर अब तक 40 मैचों में 527 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में वो जरूर उम्मीद करेंगे कि रणजी ट्रॉफी में उनका ये तिहरा शतक आईपीएल ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी को याद रहे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर राजस्थान और उत्तराखंड मुकाबले की तो राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के तिहरा शतक के दम पर 145.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 660 रन बनाकर पारी को घोषित किया। वहीं दूसरी तरफ इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम में 100 ओवर में 9 विकेट खोकर 347 रन बना चुकी है। उत्तराखंड के लिए युवराज चौधरी नाबाद 144 रन बना चुके हैं।