Cricket Image for 'बटलर मुझसे विकेटकीपिंग करने के लिए टिप्स लेना चाहते है, तो मैं उन्हें देने के लिए (Image Source: Google)
दूसरे एडिलेड टेस्ट मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर की विकेट कीपिंग को लेकर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर डैरेन बेरी ने आलोचना की है। उन्होंने बटलर की कीपिंग को खराब करार दिया है। 52 वर्षीय डैरेन बेरी ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के लिए बल्लेबाजी में 153 मैचों में 4,200 से अधिक रन बनाए है।
बटलर की दूसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी को लेकर कई खिलाड़ियों ने प्रशंसा भी की है। वह चार घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर टिके रहे। इंग्लैंड को ड्रॉ तक पहुंचाने के लिए उन्होंने 200 से अधिक गेंदे खेली जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए थे। लेकिन वे और ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए।
इंग्लैंड पांच मैचों की एशेज सीरीज में 0-2 से पीछे है। टीम द गाबा में पहला टेस्ट नौ विकेट से हार गया और फिर एडिलेड ओवल में 275 रनों से हारा है।