टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा हर मैच के साथ ऐतिहासिक बनता गया है। बल्लेबाज़ों का जलवा ऐसा दिखा है कि रिकॉर्ड पर रिकॉड बनते गए हैं। शतक पर शतक ठोककर भारतीय बल्लेबाज़ों ने विरोधी गेंदबाज़ों पर अपना दबदबा जमाया है। इसी कड़ी में भारत ने एक ऐसा कारनामा किया है जो दशकों तक ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज था। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक ने भारत को इस खास मुकाम तक पहुंचाया है।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर भारत को ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी दिला दी। इस शतक के साथ भारत ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के ऑस्ट्रेलिया के 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
1955 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में कुल 12 शतक लगाए थे। अब 2025 की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत ने भी 5 मैचों में 12 शतक पूरे कर लिए हैं। इस सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 4 शतक (147, 269, 161, 103) जड़े हैं। वहीं जायसवाल (101, 118*), केएल राहुल (137, 100) और ऋषभ पंत (134, 118) ने दो-दो शतक लगाए हैं। रविंद्र जडेजा (107*) और वॉशिंगटन सुंदर (101*) ने भी एक-एक बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है।