मेलबर्न , 29 मई| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है। बोर्ड ने कहा है कि वह 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी हासिल करने के बजाय 2021 संस्करण की मेजबानी करना चाहेगा। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वित्तीय और वाणिज्य मामले मामलों की समिति को गुरुवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण टी-20 वर्ल्ड कप को शिफ्ट करने की बात कही है।
आईसीसी के इसके जवाब में सीए को एक पत्र लिखकर पूछा है कि अगर बोर्ड इस वर्ष टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम नहीं होता है तो फिर से कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा।
एडिंग्स ने आईसीसी को बताया कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट 2022 तक स्थगित हो।