अविषेक डालमिया इमेज ()
कोलकाता, 24 सितम्बर (CRICKETNMORE): भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में 30 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की सूची बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने तैयार कर ली है। भारतीय टीम इस समय कानपुर में अपना ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही है।
असाधारण रिकॉर्ड बनानें से चुका भारत, अगर ऐसा होता तो भारत की टीम रच देती अनोखा रिकॉर्ड।
सीएबी के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा, "ईडन की पिच ने आधी शताब्दी से पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी की थी। इस लिहाज से 30 सितंबर, 2016 जश्न मनाने का मौका है।"