Cameron Green Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) के दौरान अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे जिसके बाद उन्होंने महज़ 55 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए नाबाद 118 रन बनाए।
इसी बीच कैमरून ग्रीन ने 48 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी पूरी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2024 में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर ये कारनामा किया था।