Advertisement

कैमरून व्हाइट के लिए बुरी खबर,क्रिकेट विक्टोरिया ने अनुबंध सूची से किया बाहर

मेलबर्न, 10 मई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैमरून व्हाइट ने उनकी घरेलू टीम क्रिकेट विक्टोरिया ने आगामी 2019-2020 सीजन के लिए अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है।35 वर्षीय व्हाइट, इस सीजन में...

Advertisement
Cameron White
Cameron White (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 10, 2019 • 12:33 AM

मेलबर्न, 10 मई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज कैमरून व्हाइट ने उनकी घरेलू टीम क्रिकेट विक्टोरिया ने आगामी 2019-2020 सीजन के लिए अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है।35 वर्षीय व्हाइट, इस सीजन में विक्टोरिया और मेलबर्न रेनेगेडस के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा वह विक्टोरिया की शेफील्ड शील्ड तथा जेएलटी वनडे कप और रेनेगेडस की बीबीएल खिताबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि अगले सीजन के लिए दोनों ही टीमों ने उन्हें अपने अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 10, 2019 • 12:33 AM

दोनों टीमों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि व्हाइट को आगामी सीजन के लिए घरेलू क्रिकेट और बीबीएल दोनों की अनुबंध सूची से बाहर रखा गया है। 

Trending

क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "फैसला लेने की प्रक्रिया किसी भी तरह से आसान नहीं होती है। आमतौर पर हम अपनी टीम की गहराई, युवा उभरते हुए खिलाड़ी और हमारे सीनियर खिलाड़ी की आने वाले सीजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की स्थिति को देखते हैं। इसी को देखते हुए हमें यह कठिन फैसला करना पड़ा कि हम कैमरून को विक्टोरिया की अनुबंध सूची में शामिल न करें।"

व्हाइट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टेस्ट, 91 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले हैं। 

उन्होंने विक्टोरिया के लिए 135 प्रथम श्रेणी मैचों में 7453 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।
 

Advertisement

Advertisement