IPL 2024: नंबर 10 पर बैठी RCB अभी भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं, जानें पूरा गणित (Image Source: AFP)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आरबीसी को आठ मुकाबलों में से सात में हार का मुंह देखना पड़ा है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम फिलाह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं। 2 पॉइंट के साथ आरसीबी का नेट रनरेट -1.046 है।
अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए अभी भी टॉप चार में पहुंचने का मौका है। आइए बताते हैं केसे?
टॉप 4 में कैसे आ सकती है आरसीबी?