Canada squad for T20 World Cup 2026: कनाडा ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान दिलप्रीत बाजवा (Dilpreet Bajwa) को सौंपी गई है। दिलप्रीत इस महीने के अंत में 23 साल के होंगे औऱ उन्होंने अभी तक 9 वनडे औऱ 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टूर्नामेंट से वह अपना कप्तानी डेब्यू भी करेंगे।
बाजवा ने टी-20 इंटरनेशनल में चार अर्धशतक बनए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 133.22 है। अक्टूबर में कनाडा के सुपर 60 T10 टूर्नामेंट में उन्होंने 18 गेंदों में 57 और 22 गेंदों में 68 रन नॉट आउट की पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज युवराज कामरा टीम में एक औऱ विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 160.72 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं और 27 छक्के जड़े हैं।
पूर्व कप्तान साद बिन जफर, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल टीम में अन्य परिचित चेहरे हैं।