Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB के कप्तान विराट कोहली आईपीएल को लेकर उत्साहित, बोले इंतजार नहीं हो रहा, जो आने वाला है

मुंबई, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। कोहली ने सोशल मीडिया पर इसे साझा भी किया है। आईपीएल का आयोजन इस

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 09, 2020 • 09:37 PM

मुंबई, 9 अगस्त | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। कोहली ने सोशल मीडिया पर इसे साझा भी किया है। आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है। कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर लीग के इतिहास में अब तक तीन बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन वह अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं उठा पाई है और तीनों बार उसे उप विजेता से संतोष करना पड़ा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 09, 2020 • 09:37 PM

कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हर चीज से ऊपर है वफादारी, इंतजार नहीं हो रहा जो आने वाला है।"

Trending

कोहली ने इस साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर अपने टीम साथी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के साथ बातचीत में कहा था कि वह कभी भी फ्रेंचाइजी को नहीं छोड़ेंगे और टीम को चैंपियन बनाने का प्रयास जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा था, " मैं कभी इस टीम को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकता। जब तक मैं आईपीएल में खेल रहा हूं, ईमानदार रहूंगा। मैं कभी इस टीम को छोड़ने नहीं जा रहा हूं। हम जानते हैं कि हम दोनों खिताब जीतना चाहते हैं।"

बीसीसीआई, आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन इस बार यूएई के तीन आयोजन स्थलों दुबई, अबूधाबी और शाहजाह में 19 सितंबर से कराने जा रहा है। इसका फाइनल 10 नवंबर खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement