भारत ने आयरलैंड को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 139 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन जब टीम इंडिया चेज़ के लिए उतरी तो 7वें ओवर में ही बारिश आ गई जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका और जब बारिश आई थी तब भारतीय टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन आगे थी और इसी कारण आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा।
भारत के लिए इस मैच मे अच्छी खबर रही जसप्रीत बुमराह की फॉर्म। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट झटककर अपने आगमन की सूचना दे दी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 6 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 24 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। उन्हें उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
इस मैच के बाद बुमराह काफी खुश दिखे और उन्होंने अपनी एनसीए में की गई मेहनत के बारे में भी बात की। बुमराह ने मैच के बाद कहा, 'बहुत अच्छा लगा, मैंने एनसीए में इतने सारे सेशन किए, ऐसा नहीं लगा कि मैं बहुत पीछे हूं या कुछ नया कर रहा हूं। स्टाफ को श्रेय जाता है, उन्होंने मुझे अच्छे मूड में रखा। आप अपने बारे में नहीं सोच रहे हैं, आप दूसरों के बारे में सोच रहे हैं। वास्तव में नर्वस नहीं हूं लेकिन बहुत खुश हूं।'