Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: डेविड वॉर्नर करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए आईपीएल टीमों के कप्तानों की पूरी लिस्ट !

आस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने लीग के आगामी सीजन के लिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टीम का कप्तान...

Advertisement
IPL 2020: डेविड वॉर्नर करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए आईपीएल टीमों के कप्तानों की पूरी
IPL 2020: डेविड वॉर्नर करेंगे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जानिए आईपीएल टीमों के कप्तानों की पूरी (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 27, 2020 • 02:04 PM

आस्ट्रेलिया के सालमी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने लीग के आगामी सीजन के लिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 27, 2020 • 02:04 PM

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
डेविड वॉर्नर (कप्तान) ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, टी. नटराजन, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मनीष पांडे, केन विलियम्स, जॉनी बेयरस्टो, बिली स्टानलेक, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थम्पी, अभिषेक शर्मा, संजय यादव, अब्दुल समाद, फैबिएन एलन, संदीप बवानका, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, विराट सिंह

Trending

किंग्स इलेवन पंजाब 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कप्तानी इस बार के आईपीएल में केएल राहुल करने वाले हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे। यानि इस बार केएल राहुल के नेतृत्व में किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल में उतरने वाली है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम
केएल राहुल (कप्तान) सिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, जेम्स नीशम, रवि बिश्नोई, ईशान पोरेल, दीपक हूडा, शेल्डन कॉर्टल, ग्लेन मैक्सवेल, जगदीश सुचित, कृष्णाप्पा गौतम, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मुर्गन अश्विन, मुजीब-उर-रहमान, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, करुण नायर, हरप्रीत बरार, हार्डुस विलजॉन, दर्शन नालकंडे, क्रिस गेल, अक्षदीप सिंह

आरसीबी (RCB)
विराट कोहली की कप्तानी में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम क्या गुल खिलाएगी ये देखने वाली बात होगी। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम केवल 3 बार फाइनल में पहुंची है। साल 2009, 2011और साल 2016 में आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। लेकिन एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। खासकर 2016 के बाद से जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का परफॉर्मेंस रहा है वो निराश करने वाला है। ऐसे में इस बार आरसीबी टीम कैसा परफॉर्मेंस करेगी हर फैन्स की नजर रहेगी।

विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह मान, उमेश यादव, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी पटेल, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मोईन अली, इसरु उडाना, शाहबाज अहमद, डेल स्टेन, पवन देशपांडे, केन रिचर्डसन, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच

चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2020 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी धोनी करने वाले हैं। 3 दफा आईपीएल का खिताब सीएसके की टीम जीतने में सफल रही है। साल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार धोनी की नेतृत्व वाली टीम खिताब जीतने में सफल हो पाएगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

सीएसके की टीम
एमएस धोनी (कप्तान) , शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, एन. जगदीशन, मोनू कुमार, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, लुंगी नगिडी, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रुतुराज गायकवाड़, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, सैम करन, आर साई किशोर

कोलकाता नाइट राइडर्स 
केकेआर  की टीम आईपीएल 2020 में एक बार फिर दिनेश कार्तिक की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली है। 31 मार्च को केकेआर की टीम का पहला मुकाबला आरसीबी की टीम के साथ होना है। आईपीएल का खिताब केकेआर की टीम 2 बार (2012, 2014) जीतने में सफल रही है। आईपीएल 2019 में केकेआर की टीम पांचवें नंबर पर रही थी।

दिनेश कार्तिक (कप्तान),निखिल नाइक, प्रवीण तांबे, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, एम. सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, इयॉन मॉर्गन रिंकू सिंह, सिद्धेश लाड, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी, हैरी गर्नी, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा, लॉकी फर्ग्युसन, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, आंद्रे रसल

मुंबई इंडियंस
इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस एक बार फिर काफी मजबूत नजर आ रही है। 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस क्या इस बार भी आईपीएल का खिताब जीत पाएगी। ये भी देखना फैन्स के लिए दिलचस्प होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 में मैदान मारने के लिए उतरेंगे।

रोहित शर्मा (कप्तान), जयंत यादव, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैकलेनगन, क्विंटन डी कॉक, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर-नाइल, क्रिस लिन

राजस्थान रॉयल्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान),वरुण एरोन, श्रेयस गोपाल, शाशांक सिंह, संजू सैमसन, रियान पराग, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, टॉम करन, एंड्र्यू टाय, अनिरुद्ध जोशी, ओशाने थॉमस, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, जयदेव उनादकत, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत

दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहाणे, अश्विन हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमायर, ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय

Advertisement

TAGS IPL 2020
Advertisement