खतरनाक दिख रहे लिटन दास हुए आउट, हसमतुल्लाह शाहिदी ने लपका ऐसा विवादास्पद कैच Images (Twitter)
24 जून। मुजीब उर रहमान ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को हसमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। लिटन दास ने 17गेंद पर 16 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके जड़े।
आपको बता दें कि कैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ कि हसमतुल्लाह शाहिदी ने कैच को सही तरह से पकड़ा है या नहीं। टीवी अंपायर ने बार - बार रिप्ले देखने के बाद फैसला लिया कि लिटन दास आउट है। लिटन दास जब पवेलियन लौट रहे थे तो नाखुश नजर आ रहे थे।
बांग्लादेश का पहला विकेट 23 रन पर गिरा है।