Advertisement

खतरनाक दिख रहे लिटन दास हुए आउट, हसमतुल्लाह शाहिदी ने लपका ऐसा विवादास्पद कैच

24 जून। मुजीब उर रहमान ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को हसमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। लिटन दास ने 17गेंद पर 16 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके जड़े। आपको बता दें कि कैच को लेकर विवाद खड़ा

Advertisement
खतरनाक दिख रहे लिटन दास हुए आउट, हसमतुल्लाह शाहिदी ने लपका ऐसा विवादास्पद कैच Images
खतरनाक दिख रहे लिटन दास हुए आउट, हसमतुल्लाह शाहिदी ने लपका ऐसा विवादास्पद कैच Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 24, 2019 • 03:47 PM

24 जून। मुजीब उर रहमान ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को हसमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। लिटन दास ने 17गेंद पर 16 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके जड़े।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 24, 2019 • 03:47 PM

आपको बता दें कि कैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ कि हसमतुल्लाह शाहिदी ने कैच को सही तरह से पकड़ा है या नहीं। टीवी अंपायर ने बार - बार रिप्ले देखने के बाद फैसला लिया कि लिटन दास आउट है। लिटन दास जब पवेलियन लौट रहे थे तो नाखुश नजर आ रहे थे।

Trending

बांग्लादेश का पहला विकेट 23 रन पर गिरा है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर है तो वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है।

Advertisement

Advertisement