VIDEO: अब्दुल समद ने ठोका रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक, सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए 88 रन
जम्मू एंड कश्मीर के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने पॉन्डिचेरी के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शनिवार (19 फरवरी) को तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। समद ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 19
जम्मू एंड कश्मीर के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) ने पॉन्डिचेरी के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शनिवार (19 फरवरी) को तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। समद ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।
इस दौरान समद ने सिर्फ 68 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है।
Trending
बता दें कि रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने साल 2016 में झारखंड के खिलाफ हुए रणजी मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलते हुए 48 गेंदों में शतक पूरा किया था। पंत ने उस मैच में 67 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 8 चौके और 14 छक्के जड़े थे।
Runs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 19, 2022
Balls
Fours
Sixes
A snippet from @ABDULSAMAD___1's stroke-filled #RanjiTrophy ton against Pondicherry. #Paytm | #JKvCAP pic.twitter.com/AtL9azbQHG
इस मुकाबले की बात की जाए तो समद के शतक के दम पर जम्मू एंड कश्मीर ने पहली पारी में 426 रन बनाए। इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर ने पॉन्डिचेरी को पहली पारी में 343 रनों पर ही रोक दिया था। पॉन्डिचेरी के लिए पारस डोगरा (108) ने शानदार शतक जड़ा।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उसमें से एक अब्दुल समद थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन करने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
Abdul Samad
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 19, 2022
.
.#Cricket #RanjiTrophy #IndianCricket #IPL2022 #SRH #AbdulSamad pic.twitter.com/yZeYaSI8nb