श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने बुधवार (17 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी विजयी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए अट्टापट्टू ने 139 गेंदों में 26 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 195 रन की पारी खेली। उन्होंने 134 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए।
तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड
वनडे इतिहास (महिला/पुरुष) में सफल रनचेज में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में अट्टापट्टू दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में रनचेज में नाबाद 185 रन बनाए थे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन और विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी।