चमारी अट्टापट्टू ने 195 रन की तूफानी पारी से बनाया World Record, धोनी-कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu) ने बुधवार (17 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में तूफानी विजयी शतक जड़कर...
तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड
वनडे इतिहास (महिला/पुरुष) में सफल रनचेज में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में अट्टापट्टू दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस लिस्ट में उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में रनचेज में नाबाद 185 रन बनाए थे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन और विराट कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी।
Trending
अट्टापट्टू ने महिला वऩडे क्रिकेट में रनचेज में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
तीसरी सबसे बड़ी पारी
महिला वऩडे इंटनरेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अट्टापट्टू तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की एमिला केर हैं, जिन्होंने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 232 रन औऱ ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन की पारी खेली थी।
Highest Individual score in Women's ODIs
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) April 18, 2024
1. Amelia Kerr 232*(145) vs IRE 2018
2. Belinda Clark 229*(155) vs DENMK 1997
3. Chamari Athapaththu 195*(140) vs SA 2024
4. Deepti Sharma 188(160) vs IRE 2017
5. Laura Wolvaardt 184*(147) vs SL 2024
महिला वनडे इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट की नाबाद 184 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए।
इसके जवाब में अट्टापट्टू की पारी के दम पर श्रीलंका ने 44.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। अट्टापट्टू के अलावा नीलाक्षिका सिल्वा ने नाबाद 50 रन बनाए। बता दें कि महिला वनडे इतिहास में पहली बार हुआ है जब टीम ने 300 या उससे ज्यादा का रनचेज करते हुए जीत हासिल की है।
Also Read: Live Score
इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मुकाबलों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की।