IPL 2024 Points Table after Delhi Capitals vs Gujarat Titans Clash Orange and Purple cap holder (Image Source: BCCI)
IPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार (17 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें राशिद खान ने 31 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
दिल्ली को हुआ बड़ा फायदा
दिल्ली ने इस शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। सात मैच में दिल्ली की यह तीसरी जीत है औऱ टीम -0.074 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली इस मैच से पहले टेबल में नौवे नंबर पर थी।