Champions Trophy 2025:माइकल ब्रैसवेल का गेंद से धमाल, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश ने (Image Source: Twitter)
Bangladesh vs New Zealand Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार (24 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को 45 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज नजमुल हुसैन शातों अर्धशतक जड़ते हुए 110 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में जाकेर अली ने 55 गेंदों में 45 रन बनाए। जिसके चलते बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।