वेलिंगटन, 24 जनवरी (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड दौरे पर तीनों प्रारूपों में अपने सभी मैच गंवाने के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंद्रिका हथुरासिंघे किसी बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं है। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर सभी आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज थी। इसके बावजूद कोच ने टीम में किसी बड़े बदलाव से इंकार करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे से मिले अनुभव भविष्य में काम आएगा। जब विजय माल्या के पैसे पर क्रिस गेल ने ऐश की थी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज ने उस सीरीज के दो मैचों में 19 विकेट झटककर सबको चौंका दिया था लेकिन मिराज न्यूजीलैंड दौरे पर अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। वह इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के दो मैचों में 89.33 के औसत से सिर्फ तीन विकेट ही ले सके।
न्यूजीलैंड दौरे पर पांच ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीनों प्रारूप में पदार्पण किया जबकि सात ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो पहली बार किसी विदेशी दौरे पर आए थे।