Advertisement

न्यूजीलैंड से मिली लगातार हार के बाद भी बांग्लादेश के कोच को टीम पर है गर्व, दिया ऐसा बयान

वेलिंगटन, 24 जनवरी (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड दौरे पर तीनों प्रारूपों में अपने सभी मैच गंवाने के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंद्रिका हथुरासिंघे किसी बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं है। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर सभी आठ मैचों में हार

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 24, 2017 • 23:01 PM
चंद्रिका हथुरासिंघे इमेज
चंद्रिका हथुरासिंघे इमेज ()
Advertisement

वेलिंगटन, 24 जनवरी (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड दौरे पर तीनों प्रारूपों में अपने सभी मैच गंवाने के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंद्रिका हथुरासिंघे किसी बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं है। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड दौरे पर सभी आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इनमें दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज थी। इसके बावजूद कोच ने टीम में किसी बड़े बदलाव से इंकार करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे से मिले अनुभव भविष्य में काम आएगा। जब विजय माल्या के पैसे पर क्रिस गेल ने ऐश की थी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले गेंदबाज मेंहदी हसन मिराज ने उस सीरीज के दो मैचों में 19 विकेट झटककर सबको चौंका दिया था लेकिन मिराज न्यूजीलैंड दौरे पर अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। वह इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के दो मैचों में 89.33 के औसत से सिर्फ तीन विकेट ही ले सके। 

Trending


न्यूजीलैंड दौरे पर पांच ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीनों प्रारूप में पदार्पण किया जबकि सात ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो पहली बार किसी विदेशी दौरे पर आए थे। 

 

हथुरासिंघे ने मंगलवार को कहा, "मैं उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। इसमें हैरानी और परेशानी होने वाली कोई बात नहीं है। इस दौरे पर हमने काफी कुछ सकारात्मक किया। जो कुछ भी हुआ उसके लिए आप सिर्फ खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहरा सकते। मेरा मानना है कि इस दौरे से मिले सीख और अनुभव बंगलादेश क्रिकेट के लिए मददगार साबित होगा और इससे खिलाड़ियों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगा। मिराज और रब्बी के खेल में बदलाव देखने को मिला है। मुझे विश्वास है कि ये जल्दी सीख सकते हैं।"

गत वर्ष घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ढाका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश की टीम से यह उम्मीद कि जा रही थी कि वह इस दौरे पर कीवियों कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन टीम ने उम्मीद के मुताबिक अपना खेल नहीं दिखाया और आलम यह रहा कि वेलिंगटन में पहले टेस्ट की पहली पारी में 595 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजदू मेहमान टीम को सात विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम को ऐसे चेताया

 

 

कोच ने कहा, "यह काफी निराशाजनक है। न सिर्फ क्राइस्टचर्च में बल्किवेलिंगटन में भी हम बढ़त के बावजूद पिछड़ गए और मैच गंवा दिए। हम अभी भी न तो मानसिक रूप से पूरी तरह मजबूत है और ना ही शारीरिक रूप से। मैं अभी तक यह नहीं समझ पाया हूं कि हम पांच दिन तक कैसे खेलेंगे। इसमें कोई दोराय नहीं कि न्यूजीलैंड ने अच्छी क्रिकेट खेली। हम एक अच्छी टीम के खिलाफ हारे और इसके लिए हमें कोई बहाना नहीं बनाना होगा।"

न्यूजीलैंड दौरे पर मेहमान टीम के खिलाड़ियों के अलावा उनके कप्तान तमीम इकबाल खुद भी असफल रहे और कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं निभा सके। मुशफीकुर रहीम के चोटिल होने के बाद कप्तानी संभालने वाले तमीम क्राइस्टचर्च टेस्ट के दो पारियों में केवल 13 रन ही बना सके। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS