check England vs Australia t20i and Odi series 2020 schedule (Google Search)
लंदन, 14 अगस्त| इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी और इस दौरे की शुरुआत चार सितंबर से होगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की। टी-20 सीरीज के मैच चार, छह और आठ सितंबर को खेले जाएंगे। ये सभी मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल में होंगे जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के मैच 11, 13, और 15 तारीख को होंगे।
ईसीबी ने बताया, ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन पहुंचेगी। वह पहले डर्बीशायर आएगी और फिर यहां से साउथैम्पटन के एजेस बाउल जाएगी।
टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों का अभ्यास मैच आपस में खेलेगी और तीन टी-20 अभ्यास मैच भी खेलेगी।