Chennai Super Kings Only team to successfully defend their IPL title (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल टीमों में शुमार है। सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। 2008 में हुए पहले सीजन से चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 10 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
चेन्नई आईपीएल इतिहास की पहली टीम है जिसने सफलतापूर्व अपना टाइटल डिफेंड किया है। चेन्नई ने आईपीएल 2010 और 2011 में लगातार दो सीजन में ट्रॉफी जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर ने चेन्नई पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके बाद आईपीएल 2011 में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में 58 रन से हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था।