Advertisement

IPL इतिहास की पहली चैंपियन टीम जिसने अपना टाइटल डिफेंड किया है

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल टीमों में शुमार है। सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। 2008 में हुए पहले सीजन से चेन्नई की टीम सबसे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 04, 2024 • 17:02 PM
Chennai Super Kings Only team to successfully defend their IPL title
Chennai Super Kings Only team to successfully defend their IPL title (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल टीमों में शुमार है। सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है। 2008 में हुए पहले सीजन से चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 10 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। 

चेन्नई आईपीएल इतिहास की पहली टीम है जिसने सफलतापूर्व अपना टाइटल डिफेंड किया है। चेन्नई ने आईपीएल 2010 और 2011 में लगातार दो सीजन में ट्रॉफी जीतकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

Trending


वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर ने चेन्नई पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके बाद आईपीएल 2011 में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में 58 रन से हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। 

Also Read: Live Score

इसके बाद एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई आईपीएल 2018 और 2021 में अपने टाइटल को डिफेंड करने में असफल रही। 2023 में धोनी ने पांचवीं बार टीम को चैंपियन बनाया और अब आईपीएल 2024 में चेन्नई के पास अपना रिकॉर्ड दोबारा दोहराने का मौका है। 

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल 2019 ट्रॉफी जीतकर उसे 2020 में डिफेंड किया है। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement