Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का टारगेट, सुरेश रैना ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरैश रैना (54) की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 189 रनों का

Advertisement
Cricket Image for Chennai Super Kings Gave Delhi Capitals A Target Of 189 Runs
Cricket Image for Chennai Super Kings Gave Delhi Capitals A Target Of 189 Runs (Suresh Raina (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 10, 2021 • 09:23 PM

शुरूआती झटकों के बाद मोइन अली और रैना ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि मोइन अश्विन की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमाकर आउट हो गए। मोइन ने 24 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए।

IANS News
By IANS News
April 10, 2021 • 09:23 PM

यह साझेदारी टूटने के बाद अंबाटी रायुडू और रैना ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन रायुडू 16 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

Trending

रैना ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। रैना के आउट होने के तुरंत बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खाता खोले बिना आवेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। धोनी लंबे समय बाद मैदान पर उतरे थे लेकिन इस सीजन के पहले मैच वह बल्ले से करिश्मा नहीं दिखा सके।

अंत के ओवरों में जडेजा और करेन ने ताबड़तोड़ पारियां खेली और टीम को सुखद स्थिति तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा चोटिल होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे और उन्होंने बल्ले से अपना जल्वा बिखेरा। करेन ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि जडेजा ने 17 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।

Advertisement


Advertisement