चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल 2021 में आगाज अच्छा नहीं रहा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी ने दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए।
14 साल लंबे आईपीएल करियर में यह चौथी बार है जब धोनी 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले ऐसा साल 2015 में हुआ था। जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें 0 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा था।
इसके अलावा 2010 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे डर्क नैनस और उनसे पहले उस सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शेन वॉटसन ने धोनी को 0 पर आउट किया था।
MS Dhoni ducks in IPL
— Deepu Narayanan (@deeputalks) April 10, 2021
0(1) v Royals Chennai 2010
0(2) v Daredevils Chennai 2010
0(1) v Mumbai Mumbai 2015
0(2) v Capitals Mumbai 2021 *#CSKvDC #IPL2021 #DC