Chennai Super Kings have a fantastic shot at winning another IPL title, Says Kevin Pietersen (Image Source: Google)
आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और सभी टीमें अपनी तैयारियों को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती।
पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा है कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के पास वो सारे हथियार है जिससे वो चैंपियन बन सकती है।
साल 2020 के आईपीएल में चेन्नई का सफर काफी खराब रहा था और ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम सेमीफाइनल में नहीं जा पाई थी। हालांकि 2021 में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है।