एडम मिल्ने हुए आईपीएल 2022 से बाहर, 19 साल के मथीशा पथिराना को मिली चेन्नई सुपर किंग्स में जगह (Image Source: Twitter)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) की जगह श्रीलंका के मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को टीम में शामिल किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मिल्ने को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी, उसके बाद से वह चोट से उभर रहे हैं। हालांकि अब वह सीजन के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
19 वर्षीय मथीशा 2020 और 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे। वह लसिथ मलिंगा की तरह ही अपने स्लिंग एक्शन के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उनके पास एक लिस्ट ए और टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, उनके नाम सिर्फ 2 विकेट दर्ज हैं।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘वह 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे।’’