चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने चोटिल काईल जैमिसन (Kyle Jamieson) की जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगला (Sisanda Magala) को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार (19 मार्च) की रात को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। सुपर किंग्स ने दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में जैमीसन को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से पहले जैमीसन के पीठ के निचले हिस्से की पुरानी चोट दोबारा से उभर आई है। जिसके चलते वह आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
32 साल के मगला को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। सुपर किंग्स ने मगला को उनसे बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
मगला ने अप्रैल 2021 से साउथ अफ्रीका के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन इस साल हुए SA20 लीग के पहले एडिशन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम रोल निभाया। मगला ने 8.68 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए। मगला डेथ बॉलर गेंदबाज के रूप में प्रख्यात है लेकिन SA20 लीग के दौरान उन्होंने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की। अपनी कुल विकेट में से आधी उन्होंने पहले छह ओवर में ही हासिल की। इसके अलावा मगला के नाम दो टी-20 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
Magizhchi, Magala! Roar proud. #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/Hn3A94CcFa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 19, 2023