Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019 Match 18: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब ( मैच प्रीव्यू)

चेन्नई, 5 अप्रैल | जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथे मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी। अब चेन्नई शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 05, 2019 • 17:40 PM
IPL 2019 Match 18: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब ( मैच प्रीव्यू) Images
IPL 2019 Match 18: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब ( मैच प्रीव्यू) Images (Twitter)
Advertisement

चेन्नई, 5 अप्रैल | जीत की हैट्रिक लगाने के बाद चौथे मैच में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली थी। अब चेन्नई शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत की राह पर वापसी करने की कोशिश करेगी। मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से मात दी थी। इस मैच में चेन्नई, मुंबई से खेल के हर विभाग में हारी थी। 

बेशक उसने शुरुआती तीन मैच अपने नाम किए हों लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके खेल में कमियां उजागर हुई थीं। चेन्नई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे जिससे पता चलता है कि उसे डेथ ओवरों में काम करने की जरूरत है।

इस लिहाज से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। धोनी ने मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा के रूप में अतिरिक्त तेज गेंदबाज खेलाया था, लेकिन इस मैच में वह विकेट को देखकर हरभजन सिंह और मिशेल सैंटनर की वापसी करा सकते हैं। चेपक की पिच स्पिनरों की मदद करती है। 

वहीं, बल्लेबाजी में केदार जाधव के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर सका था। हालांकि चेन्नई यह मैच घर में खेलेगी ओर ऐसे में वह मजबूत होकर मैदान पर उतरेगी। टीम के पास सुरेश रैना, धोनी, अंबाती रायडू, शेन वाटसन और ड्वायन ब्रावो जैसे बल्लेबाज हैं। 

दूसरी तरफ पंजाब ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच एक तरह से घर वापसी होगा। अश्विन लंबे समय तक चेन्नई से खेले थे और वह इसी शहर से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैदान पर किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 

अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में क्रिस गेल को नहीं खिलाया था। ऐसी खबरें थी कि गेल को कुछ तकलीफ है। इस मैच में अश्विन चाहेंगे कि गेल फिट होकर मैदान पर वापसी करें। चेन्नई के सामने गेल एक बहुत बड़ी चुनौती हो सकते हैं। 

गेंदबाजी में पंजाब के पास मोहम्मद शमी, हरडस विजोएन हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा किया था। वहीं एंड्रयू टाई भी टीम के अहम गेंदबाज हैं। 

पंजाब की अभी तक की सबसे अच्छी बात यह रही है कि उसने एक टीम के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

इस मैच में एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा सकती है। 

टीमें : 

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019