Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुम्बई

लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस कल शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की लय बरकरार रखने और आईपीएल अंकतालिका के शीर्ष चार में प्रवेश के इरादे से उतरेगी।

Advertisement
Mumbai Indians IPL8
Mumbai Indians IPL8 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 01:03 PM

नई दिल्ली, 07 मई (CRICKETNMORE) लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस कल शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की लय बरकरार रखने और आईपीएल अंकतालिका के शीर्ष चार में प्रवेश के इरादे से उतरेगी। पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पांच विकेट से हराने के बाद मुंबई के हौसले काफी बुलंद हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2015 • 01:03 PM

लगातार चार हार से शुरुआत करने वाली मुंबई ने शानदार वापसी करके अंकतालिका में पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। उसके दस मैचों में दस अंक है और वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइट राइडर्स से एक अंक ही पीछे है।

Trending

कल का मैच जीतने से वह न सिर्फ शीर्ष चार में पहुंच जायेगी बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें पुख्ता हो जायेंगी। उसके लिए यह हालांकि इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उसका सामना आईपीएल की सबसे कामयाब और लगातार अच्छा खेलने वाली टीम से है।

चोटों के कारण शुरुआत में कुछ अहम खिलाड़ियों को खोने वाली मुंबई इंडियंस ने सही समय पर फार्म हासिल की है। लैंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, कप्तान रोहित शर्मा , अंबाती रायुडू और कीरोन पोलार्ड ने रन बनाये हैं।

गेंदबाजी में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि हरभजन सिंह काफी किफायती साबित हुए हैं। मलिंगा, हरभजन और आर विनय कुमार मिलकर चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। दूसरी ओर 10 मैचों में से सात जीतने वाली चेन्नई जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली दो बार की चैंपियन चेन्नई टीम की बल्लेबाजी बेहतरीन है। ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो के साथ ही कप्तान धोनी ने भी अच्छी पारियां खेली है।गेंदबाजी में आशीष नेहरा , मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और पवन नेगी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement