पुजारा ने टेस्ट में17वां शतक जमाकर पहली दफा किया ऐसा कमाल का कारनामा, हर कोई है हैरान Images (Twitter)
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में पुजारा 106 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पुजारा ने 319 गेंद का सामना किया और साथ ही अपने शतकीय पारी में 10 चौके जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
पुजारा ने कैप्टन कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रन की पार्टनरशिप की। आपको बता दें कि अपने टेस्ट करियर में 17वां शतक जमाकर पुजारा ने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है।
पुजारा ने मेलबर्न टेस्ट में 280 गेंद पर शतक जमाया। अपने टेस्ट करियर में पुजारा के द्वारा जमाया गया यह सबसे धीमा शतक है।