पुजारा ने टेस्ट में17वां शतक जमाकर पहली दफा किया ऐसा कमाल का कारनामा, हर कोई है हैरान
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में पुजारा 106 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पुजारा ने 319 गेंद का सामना किया और साथ ही अपने शतकीय पारी में 10 चौके जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड पुजारा ने कैप्टन कोहली के साथ तीसरे
27 दिसंबर। मेलबर्न टेस्ट में पुजारा 106 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पुजारा ने 319 गेंद का सामना किया और साथ ही अपने शतकीय पारी में 10 चौके जमाने में सफल रहे। स्कोरकार्ड
पुजारा ने कैप्टन कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 170 रन की पार्टनरशिप की। आपको बता दें कि अपने टेस्ट करियर में 17वां शतक जमाकर पुजारा ने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है।
Trending
पुजारा ने मेलबर्न टेस्ट में 280 गेंद पर शतक जमाया। अपने टेस्ट करियर में पुजारा के द्वारा जमाया गया यह सबसे धीमा शतक है।
वैसे आपको बता दें कि पिछले 15 साल में विराट कोहली के नाम भारत के तरफ से सबसे धीमा शतक टेस्ट में जमाने का रिकॉर्ड है। विराट कोहली ने साल 2012 में नागपुर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 289 गेंद पर शतक जमाया था।
आपको बता दें कि विराट कोहली भी मेलबर्न टेस्ट में शतक जमाने से चुक गए हैं और 82 रन पर आउट हुए। ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम के 400 रन पूरे हो गए हैं।
Cheteshwar Pujara brings up his 100 in 280 deliveries. This is the first time he has taken over 250 balls to bring up a Test hundred.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 27, 2018
Only Virat Kohli (289 balls v England in 2012 Nagpur Test) scored a slower Test ton among Indians than Pujara in the last 15 years. #AUSvIND