भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा ने दूसरी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए और काइल जैमीसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बिना शतक से सबसे ज्यादा पारी खेलने के मामले में पुजारा संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 2019 से अब तक खेली गई 39 टेस्ट पारियों में पुजारा के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।
इस मामले में पुजारा ने पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर की बराबरी की है। वाडेकर ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 1968 से 1974 तक लगातार 39 पारियों में एक भी शतक नहीं जड़ा था। बता दें कि इससे पहले भी 2013 से 2016 तक लगातार 37 टेस्ट पारियों में पुजारा ने एक भी शतक नहीं जड़ा था।
Big Wicket For New Zealand!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 28, 2021
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #INDvNZ #kylejamieson #cheteshwarpujara pic.twitter.com/a9Q1Im9ouU