एडिलेड, 6 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय टीम यहां एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को संकट में है। मेहमान टीम ने चायकाल तक अपने छह विकेट 143 रनों पर ही खो दिए हैं। दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 46 और रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर खेल रहे हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस सीरीज में फेवरेट का तमगा लेकर उतरी भारत अभी तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नतमस्तक दिखी है। उसका सम्मानजनक स्कोर हासिल करना भी मुश्किल लग रहा है। पुजारा ने एक छोर संभाले रखा है लेकिन दूसरे छोर से उन्हें लंबा साथ देने वाला साथी नहीं मिला है। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने जरूर कुछ देर उनका साथ दिया लेकिन यह दोनों अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।
एक समय भारत ने पहले सत्र में ही 41 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए थे। यहां से 11 महीनों बाद टेस्ट में वापसी कर रहे रोहित (37) और पुजारा ने टीम को थोड़ी देर तक संभाले रखा। पहले सत्र में इन दोनों ने भारत को पांचवां झटका नहीं लगने दिया लेकिन दूसरे सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे रोहित, नाथन लॉयन पर हावी होने के प्रयास में गैरजरूरी शॉट खेल अपना विकेट खो बैठे।